राज्य

*छठ महापर्व अनुष्ठान शुरू की अधिवक्ता बीना कुमारी जायसवाल*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा ::कार्तिक छठ महापर्व की चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार (17 नवंबर) को पहले दिन नहाय-खाय से शुरु हो गया है, जिसका समापन 20 नवम्बर को उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद सम्पन्न होगा।

पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता बीना कुमारी जायसवाल ने छठ महापर्व का अनुष्ठान नहाय खाय से शुरू कर दी है। चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन दिनभर उपवास रहकर शनिवार को खरना कर निराजली अनुष्ठान शुरू कर दी है।

श्रीमती जायसवाल ने बताया कि यह व्रत अपने परिवार के साथ अपने सभी शुभचिंतकों/परिजनों की सुख समृद्धि और खुशियाली बनी रहे के लिए कर रहा हूं।

खरना प्रसाद ग्रहण करने वालों में वरीय अधिवक्ता उपेन्द्र प्रसाद, अधिवक्ता राजीव रंजन, जनपथ न्यूज डॉट कॉम के निदेशक राकेश कुमार, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (मीडिया) सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष आयुष्मान भारत फाउंडेशन जितेन्द्र कुमार सिन्हा, संवाददाता चंदन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
———

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button