अररिया : अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा साइकिल रैली का हुआ आयोजन
साइकिल रैली को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया व सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा अररिया एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

अररिया, 11 अक्टूबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के दिशा निर्देश में बुधवार को जिला प्रोग्राम कार्यालय अररिया के तत्वाधान में अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्कूली छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। जिला स्तर पर आयोजित साइकिल रैली समाहरणालय परिसर अररिया से प्रारंभ होकर चाँदनी चौक होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय अररिया पहुंच कर समाप्त हुई। साइकिल रैली को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मंजुला कुमारी व्यास, एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अररिया एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, जिला समन्वयक पोषण अभियान, वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक, महिला पर्यवेक्षिका, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दो दिवसीय (11 व 12 अक्टूबर 2023) कार्यक्रमों का आयोजन जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। इसके तहत साइकिल रैली, छात्राओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता, पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बेटी जन्मोंत्सव, जिला स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक, जिला/प्रखंड/विद्यालय प्रांगण/स्वास्थ्य केंद्रों/पंचायत भवन/आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधारोपण तथा माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में भाषण/पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन निर्धारित है।