ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आईएसबीटी के अंदर अब सभी बसों के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था कर दी गई है तथा सभी बसों की पार्किंग टर्मिनल के अंदर जारी है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-किंतु टर्मिनल के अंदर पार्किंग नहीं करने तथा सरकारी आदेश की अवहेलना कर सड़क पर पार्किंग करने वालों के विरुद्ध आज विशेष अभियान चलाया गया तथा कड़ी कार्रवाई की गई। *सरकारी आदेश की अवहेलना कर सड़क पर पार्किंग करने वाले 12 बसों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए ₹66500 का जुर्माना किया गया तथा वसूली की गई।* बस छोड़ कर भागने पर बस को जप्त कर क्रेन से हटाया गया। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर होकर वैसे बसों को चिन्हित करने ,जुर्माना करने , परमिट रद्द करने तथा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है तदनुसार अपेक्षित एवं विधि सम्मत कार्रवाई जारी है। जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देश के आलोक में *सड़क पर पार्किंग नहीं करने के लिए मायकिंग कराई गई तथा जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।* जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा है कि मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से आईएसबीटी में शिफ्ट कर दिया गया है तथा अपेक्षाकृत बेहतर सुविधा मुहैया कराई गई है। इसलिए सभी बसों की पार्किंग एवं परिचालन आईआरसीटीसी से ही होगा। सरकारी आदेश का उल्लंघन कर सड़क पर बस लगाने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!