ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुरराज्य

टियागो एनआरजी का लाॅन्चिंग।।

गुड्डु कुमार सिंह :-आरा (भोजपुर)। अनन्या ऑटो न्यू पुलिस लाईन आरा में टाटा मोटर की नई गाड़ी टियागो एनआरजी का लॉन्चिंग किया गया। लॉन्चिंग सीएससी के जिला प्रबंधक पवन कुमार एवं अरविंद द्विवेदी के द्वारा किया गया। एसबीआई बैंक के मैनेजर जितेंद्र कुमार, ग्रामीण बैंक के अविनाश प्रधान, टाटा मोटर्स से शोएब एवं सुमेश कुमार और अनन्या ऑटो से अमरजीत कुमार, अविनाश कुमार सादमीन भी मौजूद रहीं। टाटा टियागो एवं एन आर जी 171 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस आता है जो कि हैचबैक में काफी बेहतर है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!