किशनगंज

किशनगंज : शहर को स्वच्छ और जाम मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन सक्रिय, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

किशनगंज13जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर को स्वच्छ, सुंदर और जाम मुक्त बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह प्रशासन द्वारा किशनगंज-ठाकुरगंज रोड स्थित पश्चिमपाली चौक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने किया।

अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम, पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। अधिकारियों की देखरेख में चौक के समीप अतिक्रमण कर लगाए गए दुकानों को हटवाया गया।

एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे आम लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए चिन्हित क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!