ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं नीतीश कुमार:- संजय।।…

श्रीधर पांडे:-जदयू के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि अभी आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का सक्रिय राजनीति से अलग होने वाली कोई बात नहीं है।
जब तक बिहार सहित देश की जनता का प्यार मिलता रहेगा काम करते रहेंगे ।अभी तो पूरा देश श्री नीतीश जी की तरफ़ विपक्षी एकता के सूत्रधार के रूप में देख रहा है ।रही बात नई पीढ़ी के लोगों को आगे करने की और ट्रेनिंग की वह बखूबी JDU में श्री नीतीश कुमार जी करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे ।
2024-25 के आगे भी इसी तन्मयता से जनता की सेवा करते रहेंगे ।