किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन थाना की रहने वाली एक महिला ने अपने गांव के एक युवक पे दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता ने बुधवार को महिला थाना को आवेदन देकर शिकायत की। पीड़िता ने आवेदन देकर महिला थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि मेरे पति कमाने के लिये बाहर रहते हैं। मैं अपना और अपनी 15 वर्षीय बेटी को लेकर मेहनत मजदुरी कर किसी तरह जीवन यापन कर रही हूँ। गाँव में छोटू यादव पिता-दिनेश यादव का गैंग चोरी डकैती आदि संतेय अपराध करते रहता है व गाँव में महिला का इज्जत सुरक्षित नहीं है। पीड़िता ने बताया कि कोटा दुकान से राशन लेने जा रही थी तभी पचहेरा गाँव के समीप बॉस बिट्टी में छोटू यादव ने मुझे घेर लिया एवं चाकू से जान मारने का भय दिखाकर मेरे साथ बगल बॉस झाड़ में मोबाईल से विडियो बनाया और मुझे जान से मारने का भय दिखाकर हसने के लिये बोलता रहा और उसके बाद जान मारने का भय दिखाकर मेरे साथ दुष्कर्म भी किया। पीड़िता ने बताया कि जब रोते हुये गाँव जा रही थी तो रास्ते में छोटू यादव का पिता दिनेश यादव मिला और मैने उसे सारी घटना बतायी तो उसने हाथ जोड़ कर कहा थाना मत जाओ। हम छोटू को समझा देंगे और बलात्कार का विडियो भी डिलीट करवा देंगे। जिसके बाद मै घर चली आयी और उस वक्त थाना नहीं गयी। पीड़िता ने बताया कि 24 अगस्त को दिन के 10 बजे मैं घर के बगल खेत में साग तोड़ रही थी, कि उसी वक्त पुनः छोटू यादव आया और मेरा कपड़ा-लत्ता फाड़ दिया और बलात्कार का प्रयास करना चाहा।
जिसके बाद मैंने शोर मचाया किन्तु अगल-बगल के लोग घटना को देख रहे थे पर छोटू यादव के भय से आगे नहीं आये। किन्तु लोगो को देखकर छोटू यादव यहाँ से मेरे पति की हत्या एवं बेटी को अगवा करने की धमकी देकर बलात्कार का विडियो वायरल कर दिया। कुछ दिन पहले मेरी बेटी साइकिल से स्कूल जा रही थी उसको भी छोटू यादव भद्दी भद्दी बाते कही और अपनी मोटर साइकिल से धक्का देकर मेरी बेटी को साइकिल सहित गिरा दिया। पीड़ित ने बताया कि छोटू यादव का गाँव में इतना आतंक व दबंग है कि कोई मेरी मदद के लिए आगे नही आ रहा। वही महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
