ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : बेलवाड़ी गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर दस दिवसीय मेले का हो रहा आयोजन

अररिया/अब्दुल कैय्यूम/दिलीप विश्वास, जिले के पलासी प्रखंड के मजलिसपुर पंचायत के बेलवाड़ी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। दस दिनों तक लगने वाले इस भव्य मेले का उदघाटन युवा भाजपा नेता रंजीत यादव, पूर्व प्रमुख सदनानंद यादव, डॉ हरि प्रसाद यादव, अधिवक्ता काशीनाथ विश्वाश ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सदनानंद यादव, काशीनाथ विश्वास, सुमित कुमार, रेजीलाल यादव, अरुण यादव, फुलेश्वर यादव, संजय यादव, हरि प्रसाद यादव मनोज विश्वास, अमोद झा किसन लाल बिश्वास, गोपाल अग्रवाल, संजय यादव, उमेश कुमार सुमन, अरुण यादव, दिनेश यादव, महेंद्र यादव, कन्हैया सिंह आदि उपस्थित हुए। इस अवसर पर मेला के संस्थापक सह अध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि यह मेला हर वर्ष की भांति लगती हैं। लेकिन बीते कोरोना काल में मेले का आयोजन नही किया गया था। लेकिन इस वर्ष भव्य ढंग से मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस दस दिवसीय मेले में मौत का कुआं, झूला, सर्कस, नौटंकी, सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि मेले के अंतिम दो दिन 01 व 02 मार्च को भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित होगी। जिस में भोजपुरी के मशहूर गायिका काजल राघवानी व दीपका ओझा शिरकत अपने अपने जलवे बिखेरेगी। इस मेले में विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button