ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पटना:-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इसमें कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई तथा अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-डीएम डॉ. सिंह ने पटना मेट्रो यार्ड, मौजा पहाड़ी एवं रानीपुर में अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों से संबंधित मापी तथा मार्गरेखन में अवस्थित संरचनाओं की मापी हेतु शिविर आयोजित करने का निदेश दिया। शिविर का आयोजन परियोजना स्थल पर दिनांक 14 सितम्बर से 17 सितम्बर तक किया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि शिविर में संबंधित रैयतों के द्वारा मुआवजा भुगतान हेतु दावा/आपत्ति प्राप्त कराया जा सकता है।
डीएम डॉ. सिंह ने सभी पदाधिकारियों को कार्यों में तेजी लाकर समय-सीमा के अंदर परियोजना पूर्ण करने का निदेश दिया।