औरंगाबाद : किड्स क्राफ्ट एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं शरद मेले का हुआ आयोजन..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण स्थित किड्स क्राफ्ट एकेडमी में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं शरद मेले का आयोजन विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी एवं शरद मेले का उद्घाटन बारूण बीडीओ संजय कुमार एवं सीओ बसंत कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस कार्यक्रम में औरंगाबाद भूमि उप समाहर्ता अभिनाश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।स्कूल के बच्चों ने विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के जो प्रोजेक्ट बनाये उसमें पर्यावरण को लेकर उनकी चिंताएं दिखने को मिलीं।बच्चों ने खाने पीने की चीजों के स्टाल भी लगाए थे।विज्ञान के मॉडलों में प्रथम पुरस्कार एनपीजीसी पावर प्रोजेक्ट के मॉडल को मिला।इस प्रोजेक्ट को बनाने में कक्षा 8 की सुरभि प्रिया, प्रिया कुमारी स्नेहा प्रियम, और सुरभि शामिल थीं।द्वितीय पुरस्कार लाइट साउंड प्रोजेक्ट को मिला जिसे छठी कक्षा की एकता कुमारी ने बनाया था।तृतीय पुरस्कार स्मार्ट विलेज नाम के मॉडल को मिला जिसे नवीं कक्षा के आयुष्मान मयंक, ऋषि राज, अमित कुमार, रिया, सृष्टी, अफसाना परवीन, खुशी कुमारी ईत्यादी शामिल थीं।फूड स्टाल में प्रथम पुरस्कार डॉली, सुमन, आयुषी, पूजा, आफरीन और एकता को मिला।द्वितीय पुरस्कार सुप्रिया, शिवानी, सिम्मी, रिंकी और राजनंदिनी को दिया गया। प्राचार्य शशांक शेखर दुबे ने बताया कि इन सभी बच्चों को 26 जनवरी समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किया गया प्रदर्शनी में जल जीवन हरियाली रेन वाटर हार्वेस्टिंग 250 में दुनिया के तरक्की के आवास नई खोज से लेकर विशाल फाइटर विमान प्रदर्शित किया गया। विद्यालय के इस तरह के बच्चों को मानसिक विकास का पता चलता है तथा साथ में कुछ नया करने का जज्बा भी पैदा होता है।