District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चेहल्लुम पर्व को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, चेहल्लुम पर्व को लेकर गुरुवार को सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी कर रहे थे। बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे। इस दौरान आगामी दुर्गा पूजा व चेहलुम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खासकर पर्व के दौरान विषेष रूप से शहर की साफ सफाई, शांति बहाल रखने की बात कही गई। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि पहले चेहलुम है। लोग शांति से पर्व मनाएंगे। पर्व को पर्व की तरह मनाना है। किशनगंज जिला हमेशा से शांत जिलों की श्रेणी में आता रहा है। चेहलुम व आगामी पूजा में विशेष नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चेहलुम शहादत का पर्व है। इसीलिए शांति प्रिय जुलुश निकालें। यह जिम्मेवारी पुलिस के साथ साथ शहर के प्रबुद्ध लोगों की भी है। शहर में सुरक्षा कर पुख्ता इंतजाम रहेंगे। बैठक में थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, मनीष जालान, देवेन यादव, अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान, शमशुजमा उर्फ पप्पू, एमके रिजवी, बेलाल अंसारी, अब्दुल हुसैन, सुनील साहा, शिवनाथ मल्लिक, रहमत खान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!