घटना/दुर्घटना
जमुई जिला के अलीगंज प्रखंड के मेन रोड पर रात्रि 11:00 बजे भीषण आग लग गई। इस आग में तीन दुकान स्वाहा हो गई।…
संजय शर्मा:-अर्पिता साड़ी और रेडीमेड शोरूम , की मालकिन रुवी राज ,चंदन कुमार की श्रृंगार की दुकान , जितेश कुमार की कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई।ग्रामीणों ने बताया की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी।
तत्काल अग्नि शमन सेवा को फोन किया गया । स्थानीय निवासियों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। अलीगंज निवासी सियाशरण पासवान ने कहा अग्नि शमन द्वारा आग पर काबू पाया गया। नहीं तो अन्य दुकानदारों को भी भारी नुक़सान होता। दुकानदार रुबी राज ने जानकारी दी कि दो से तीन करोड रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।