ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बालबाँध सूर्य मंदिर प्रांगण मे आम सभा का किया गया आयोजन।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी (भोजपुर)। प्रखण्ड स्थित काउप पंचायत अन्तर्गत बालबाँध सूर्य मंदिर प्रांगण मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आमसभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता मुखिया मनीषा देवी एवं संचालन संजीत शर्मा द्वारा की गई।इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सूची पर अनुमोदन प्राप्त करते हुए पंचायत की जनता की समस्याओ को बारी बारी से सूना गया।जिसमे नाली गली सहित नल जल योजना पर फोकस डाला गया।ग्रामीण जनता की शिकायत रही कि वार्ड संख्या 2, 4 मे गली नाली एवं नल जल की स्थिति दयनीय है।वहीं आवास सहायक इम्तेयाज अंसारी द्वारा बताया गया कि काउप पंचायत मे कुल 165 लोगो का नाम सूची मे शामिल है।मुखिया मनीषा देवी ने कहा कि सूची मे शामिल सभी लाभूको का भौतिक सत्यापन कर जरूरतमंदो को पहले प्राथमिकता दी जायेगी।साथ ही सभी वार्ड को निर्देश दिया गया कि अपने वार्ड की समस्याओ को सूचीबद्ध करें।जिससे योजनाओ से लाभूको को लाभान्वित कराया जा सके।इस मौके पर उप मुखिया शिव भूषण प्रसाद समिति मोहन राम पीआरएस सुनिल खरवार कार्यपालक सहायक योगेश कुमार चन्द्रभान प्रताप सिंह जयराम यादव टुनटुन भट्ट दिनेश यादव बुटन सिंह मनोरंजन लवकुश सुनिल यादव सहित सैकडों ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!