District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 15 जून के मध्य रात्रि से खनन पर लगेगा विराम होगी सघन जांच

मानसून अवधि में बालू खनन पर रोक लगाने एवं अवैध भंडारण की जांच हेतु एक जांच दल का किया गया गठन

किशनगंज, 15 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, निर्देशक खान एवं भूतत्व बिभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 15 जून के मध्य रात्रि से ज़िले में खनन कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया । जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने उक्त आशय का आदेश जारी करते हुए बताया कि मानसून अवधि में 15 जून की मध्य रात्रि से 15 अक्टूबर 2024 तक ज़िले में बंदोबस्त बालू घाटों में बालू खनन पर रोक लगाई जाती है। खनिज विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि मानसून अवधि में बालू खनन पर रोक लगाने एवं अवैध भंडारण की जांच हेतु एक जांच दल का गठन किया गया है। उक्त आशय का आदेश जारी करते हुए उन्होंने बताया कि गठित जांच दल द्वारा निर्धारित गहराई तक खनन, पर्यावरणीय स्वीकृति क्षेत्र से बाहर खनन, वास्तविक खनन योजना के अनुरूप कार्य किया गया है अथवा नही की सघन जांच करेंगे। साथ ही यह भी जांच किया जाएगा कि भंडारण की आपूर्ति रेगुलर सेप एवं बेंच वाइज हो जिससे आयतन मापी में आसानी हो सके। जांच दल भण्डारण अनुज्ञप्ति एवं सेकेंडरी लोडिंग का भी जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!