अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नक्सलियों ने गया में किया तांडव, डायनामाइट से कम्युनिटी हॉल को उड़ाया….

नक्सलियों ने गया को एक बार फिर से आतंक मचाया है।नक्सलियों ने गया के बाराचट्टी में रविवार की देर रात को एक सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगा कर ब्लास्ट कर दिया। इसमें किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है,लेकिन पूरा मकान लगभग ध्वस्त हो गया है।नक्सलियों ने रविवार की देर रात्रि गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के धनगाईं में सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया।इस घटना को भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने अंजाम दिया है।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूदूरवर्ती इलाके धनगाई में पुलिस की ओर से धनगाई थाना खोलने की प्रक्रिया चल रही थी।सामुदायिक भवन के आसपास में पुलिस के

रहने के लिए आवास बनाया जा रहा था।इस आवास को बीती रात्रि भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते द्वारा उड़ा दिया गया।इस घटना के बाद आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी है।घटना के 10 घटना बाद तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी थी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!