अपराध

चोरी के समान के साथ एक चोर गिरफ्तार…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/गडहनी। पिछले दिसंबर एवं जनवरी मे अगिआँव प्रखण्ड कार्यालय मे चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे कार्यालय मे लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पंखा गोदरेज आदि सामग्री चोरो द्वारा चुरा ली गई थी।इसको लेकर अगिआँव बीडीओ द्वारा गडहनी थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।प्राथमिकी दर्ज होने के उपरान्त गडहनी पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की।सीसीटीवी फुटेज खंगाला।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पहचान करते हुए एक चोर महेन्द्र चौधरी उर्फ करीया को पूर्व मे 20 फरवरी को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।वहीं घटना मे संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी व सामग्री की वरामदगी के लिए लगातार छापामारी जारी थी।थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार ने बताया कि रविवार को चार सदस्यीय टीम गठित की गई जिसमे एसआई सह अपर थानाध्यक्ष कुमार गौरव, एसआई अरूण कुमार पासवान एवं जितेन्द्र कुमार साह शामिल रहे।गठित टीम के द्वारा देर शाम अगिआंव निवासी भोला मिंया उर्फ रफीक को पुलिस कस्टडी मे लेकर उसके घर की तलाशी ली गई जहां से कुलर गोदरेज एवं अन्य समानो की वरामदगी की गई।पुछताछ के दौरान रफीक ने बताया कि कुछ सामान अपने जीजा नौशाद शिदिकी राजापुर नयागांव छपरा को बेचने के लिए दिया है।पुलिस टीम ने सोमवार की सुबह राजापुर नयागांव पहुंच उसके घर से चोरी की समान एलईडी एवं मोनिटर बरामद करने मे सफल रही।वहीं नौशाद एवं भुअर उर्फ सफिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।नौशाद की गिरफ्तारी के बाद अन्य बाकी सामानो की वरामदगी की जायेगी।वरामद की गई सामग्री मे आई बाॅल क्रिस्टल क्लीयर लेड स्पार्कल मोनिटर, समसंग एलईडी टीवी, बजाज कुलर, हिन्द वेयर स्टैण्ड फैन, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड टेक वेट डिजिटल मशीन, की बोर्ड, स्प्रिंग वेट मशीन, टेबुल लैम्प, इलेक्ट्रॉनिक कटिंग मशीन इलेक्ट्रॉनिक ड्रील मशीन, अलमीरा शामिल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!