जिला स्तरीय विज्ञान मेला में मध्य विद्यालय पिटरो को मिला दूसरा स्थान।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा प्रोजेक्ट आधारित अधिगम कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला में पीरो प्रखंड के मध्य विद्यालय पिटरो के छात्र छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट का प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया। इस विज्ञान मेला में जिले के सभी चौहद प्रखंडों से एक एक मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट का चयन कर प्रदर्शनी के लिए बुलाया गया था। मध्य विद्यालय पिटरो के छात्र छात्राओं की टीम ने अग्निशमन से संबंधित अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। जिससे दहन की क्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट बनाया गया था। इन छात्र छात्राओं के प्रोजेक्ट को निर्णायक मंडल द्वारा खूब सराहा गया और इसे दूसरा स्थान प्रदान किया गया । मध्य विद्यालय पिटरो के शिक्षक वीरेन्द्र कुमार की देखरेख में छात्र छात्राओं द्वारा तैयार इस प्रोजेक्ट के माध्यम से आग पर काबू करने के तरीकों व इससे संबंधित तथ्यों को बच्चों ने बखूबी प्रस्तुत किया। जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाले मध्य विद्यालय पिटरों के छात्र छात्राओं के इस टीम को बीइओ मनोज सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक विप्रेन्द्र कुमार, मध्य विद्यालय पिटरो के प्रधानाध्यापक शोमनाध सिंह सहित अन्य कई लोगों ने बधाई दी है।