देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सदर थाना अन्तर्गत गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड में घटित चोरी कांड का सफल उद्भेदन, चोर गिरोह का पर्दाफास 05 चोर चोरी के समान के साथ गिरफ्तार…

 

सदर थाना अन्तर्गत दिनांक-14/15-06-17 की रात्रि में मार्केटिंग यार्ड गुलाबबाग में व्यवसायी ललित अग्रवाल के दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी।जिसके संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या-327/17,दिनांक-15-06-17,धारा-461/379 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अंकित किया गया था।आपको बताते चले की पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ महोदय द्वारा चोरी गयी समान की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।गठित टीम के सदस्यों के द्वारा त्वरित वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त………………………….  

1-मो0 शाहिल पिता महबूब आलम साकिन-राजेन्द्र नगर,गुलाबबाग,थाना-सदर,जिला-पूर्णियाॅ ।

2-कंचन ऋषि पिता पकोड़ी ऋषि साकिन-इमली टोला,गुलाबबाग,थाना-सदर,जिला-पूर्णियाॅ।

3-धर्मवीर पासवान पिता रामविलाश पासवान साकिन-पोलोग्राम गाछी,थाना-सदर,जिला-पूर्णियाॅ।

4-उमेश प्रसाद महतो पिता स्व० रामलखन महतो साकिन-जलालगढ़ बस स्टैण्ड वार्ड नं0-10,थाना-जलालगढ़,जिला-पूर्णियाॅ एवं

5-मुजफ्फर पिता निजामुद्दीन साकिन-महियारी लहटोला,थाना-नगर,जिला-पूर्णियाॅ।

को चोरी के 26 टीन काजू (प्रति टीन 10 किलो ग्राम) कुल-260 किलो ग्राम एवं कुल-105 किलो ग्राम सागर मिल्क पाउडर के साथ सभी चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

रिपोर्ट-(whatsapp@PU.PO) धर्मेन्द्र सिंह 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!