किशनगंज : प्रखंड कार्यकारणी एवं पंचायत अध्यक्षों की सूची दो दिनों के अन्दर उपलब्ध कराए: मुजाहिद
जिले के सभी लोक सभा बुथों पर BLO की तैनाती हेतु कुल 17 पार्टी पदाधिकारियों को मनोनित किए जाने पर बनी सहमति

किशनगंज, 29 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष बनने पर सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ पहली बैठक की। बैठक में प्रखंड कार्यकारणी एवं पंचायत अध्यक्षों की सूची दो दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले के सभी लोक सभा बुथों पर BLO की तैनाती हेतु कुल 17 पार्टी पदाधिकारियों को मनोनित किए जाने पर सहमति बनी। उक्त सभी पदाधिकारी अपने अपने कार्य क्षेत्र के प्रत्येक बुथों पर दो दो लोगों का चयन कर उनका प्रोफोर्मा भरकर जिला निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी के पास एक कापी और जिला जदयू कार्यालय में एक कापी उपलब्ध करायेंगे। बैठक में आगामी 08 अक्तूबर को दिघलबैंक प्रखंड के न्यू मार्केट में होने वाले कर्पुरी चर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्य रूप से जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जिला महासचिव रियाज अहमद, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष डा. अमीर मिनहाज, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, डा. नजीरुल इस्लाम, शाहिद आलम, हाफिज अंसार आलम, दानिश इकबाल, सुफियान आलम, जलाल कादरी सहित वरिष्ठ जदयू पदाधिकारी गण का मौजूद रहे।