राज्य

जमशेदपुर, कदमा में जुस्को स्कूल की छात्रा ने मौत को गले लगाया।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के ईसीसी फ्लैट के रहने वाले कुणाल शाह की 16 वर्षी बेटी नेहल शाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार रात की है. नेहल ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर ओढ़नी के सहारे फांसी लगाई रात परिजनों ने दरवाजा तोड़ नेहल को फंदे से उतारा और टीएमएच लेकर गए. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया नेहल जुस्को स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी. कुणाल ने कदमा पुलिस को बताया कि घटना के वक्त नेहल की मां और छोटी बहन बाजार गई थी. इस बीच नेहल ने मां को फोन कर बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है. मां घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा को तोड़ने पर नेहल फंदे से लटकी पाई गई. कुणाल ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई को लेकर कुछ दिनों से परेशान थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!