अपराध

अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार…

गुड्डू कुमार सिंह /आरा भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 02 अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार दिनांक 07.09.2023 को समय करीब 10:55 बजे पूर्वाह्न में अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कृष्णागढ़ ओ०पी० अन्तर्गत ग्राम – सरैया में कुछ युवक हथियार के साथ घूम रहा हैं तथा आस-पास के लोगों को डराता-धमकाता रहता हैं।

उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध हथियार की बरामदगी तथा इसमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कृष्णागढ़ थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रेड / छापामारी कर ग्राम सरैया से सोनू कुमार, पे०- सुरेन्द्र महतो, सा०- सरैया, थाना-कृष्णागढ़, जिला- भोजपुर को 01 पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया गया। गिरफ्तार युवक सोनू कुमार से पूछताछ के कम में इनके निशानदेही पर इनके दोस्त सिन्दु कुमार, पे०- संतोष सिंह, सा०- लाला के टोला, थाना-कृष्णागढ़, जिला – भोजपुर को भी गिरफ्तार किया गया हैं। इस संबंध में कृष्णागढ़ थाना के द्वारा कांड दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!