राजनीति

उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाईटेड का बढ़ रहा है कुनबा।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जनता दल यूनाईटेड के पार्टी कार्यालय मा माननीय मंत्री ग्रामीण वकास वभाग सह-प्रभारी उत्तर प्रदेश द्वारा आहूत बैठक में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लया। बैठक में माननीय मंत्री ने मुख्यमंत्रीए श्री नीतिश कुमार द्वारा जनहित में कये जा रहे कार्यों के संबंध में लोगों के बीच वा बातें रखी। माननीय मुख्यमंत्रीए श्री नीतिश कुमार के लोक कल्याणकारी कार्यों से लोग प्रभा वत हो रहे हैं।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार द्वारा वपक्षी एकता के लए लगातार कार्य कये जा रहे हैं। महागठबंधन बनाने एवं सभी वपक्षी दलों को एक होने के लए प्रभा वत कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में संगठन के सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकलापां से लोग नित-प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वादा खलाफी के वरोध में चलाये जा रहे अभयान को सफल बनाने एवं भाजपा मुक्त राष्ट्र के निर्माण के लए लोग एकजूट हो रहे हैं। भजपा की नीतियों के कारण मंहगाई एवं बेरोजगारी बढ़ रही है। मंहगाई एवं बेरोजगारी से परेशान एवं पड़तारित लोगों को अपनी समस्यायों का हल मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा कये जा रहे कार्यों मंे दिख रहा है। इस लए लोग जनता दल यूनाईटेड से लगातार जुड़ते जा रहे हैं।

आज कसान पार्टी से इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश के लागों ने जनता दल यूनाईटेड ज्वाईन कया एवं प्राथ मक सदस्यता ग्रहण की। कसान पार्टी की लखनऊ इकाई को जनता दल यूनाईटेड में मर्ज कर दिया गया।

आज दिनांक 16.07.2023 को शव प्रताप पटेल पवन कुमार लाला राम अरूण कुमार अजय कुमार तिवाईन अयोध्या प्रसाद राजन कुमार वक्रम रोहित हरिश ज्योजेश वशंभर करन कुमार वमल कृष्णा आर. के. संह इत्यादित सैंकड़ों लोगों ने पार्टी ज्वाईन कया ।

इस अवसर पर श्री सतेंद्र कुमार प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेशए माननीय श्री रवंद्र संह एमएलसी र व सचान जीए अवलेश संह जीए ओम प्रकाश वर्मा जीए र व सचान जीए भैया हरिशंकर जीए सुशील पटेलए जयप्रकाश जीए संतोष पटेलए ममता संह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!