किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयोजित स्वास्थ्य मेले की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने की जांच

मेले में टीबी रोगियों की जांच, काउंसिलिंग के साथ हुआ उपचार

किशनगंज, 14 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बुधवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है। इस मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जांच के साथ जरूरतमंदों को टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया। मेले में एएनसी जांच की सेवा आम गर्भवती महिलाओं के लिये सुलभ थी। स्वास्थ्य मेला में कैंसर, योगाभ्यास, एनसीडी, चर्म रोग, कृमिनाशक किट वितरण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसे रोगों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही साथ जरूरतमंदों को टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध करायी गई। लाभार्थियों को हेल्थ की जरूरी जांच के बाद रोगियों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी। वहीं स्वास्थ्य संबंधी रिकार्ड को सहेजने के लिये लाभुकों के हेल्थ आईडी कार्ड आभा निर्माण की सुविधा सभी केंद्रों पर उपलब्ध करायी गयी। ताकि सामुदायिक स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। मेला में इस बार टीबी रोग के प्रति जागरूकता व इससे संबंधित सेवाओं की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया। वही बहादुरगंज प्रखंड के नटुआपाडा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयोजित स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण गैर संचारी रोगों के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने किया। निरीक्षण क्रम में वित्त-सह-लॉजिस्टिक सलाहकार नामित कुमार व जिले के गैर संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही व मुफ्त दवाएं भी दी जा रही हैं। इस दौरान सीएचओ के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीबी रोगियों की जांच, उपचार के साथ उनकी काउंसिलिंग को लेकर इस बार मेला में विशेष इंतजाम किया जा रहा है। राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने स्वास्थ्य मेला के अनुश्रवण के दौरान बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी सीएचओ को गैर संचारी रोगों से सुरक्षा के लिए अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने अभियान की सफलता में सीएचओ की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में अवस्थित वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ संबंधित क्षेत्र में सघन जांच करते हुए लक्षण वाले मरीजों की पहचान व उन तक जरूरी चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। साथ ही स्थानीय लोगों को रोग के खतरों व इसके निदान संबंधी उपायों के प्रति जागरूक करें। इस मेला में गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के साथ टीबी को लेकर मरीजों को मनोवैज्ञानिक सहयोग भी उपलब्ध कराया जा रहा है। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण को उनके घरों के आसपास सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने का विभागीय निर्णय महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। आम तौर पर लोगों को होने वाली प्रमुख बीमारियों में गैर संचारी रोग प्रमुख होता है। इसमें मुख्य रूप से कैंसर, उच्च व निम्न रक्तचाप, मधुमेह, मोतियाबिंद, अल्जाइमर, हृदय रोग से सम्बंधित बीमारियां प्रमुख होती हैं। इन बीमारियों के बारे में लोगों को बहुत देर से पता चलता है। इसलिए लोगों को इससे सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जांच कराते हुए मेडिकल सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। संक्रामक के साथ हीं गैर संचारी रोगों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button