किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ जाप जिलाध्यक्ष ने टाउन हॉल के समीप किया धरना प्रदर्शन

जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर अवैध नर्सिंग होम के मुद्दे पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

किशनगंज, 14 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अवैध नर्सिंग होम के मुद्दे पर जनाधिकार पार्टी के द्वारा बुधवार को टाउन हॉल के समीप धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जाप जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। अलग अलग प्रखंडों से करीब 11 बजे पहुंचे जाप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता टाउन हॉल के समीप एक जुट हुए और धरने पर बैठ गए। पार्टी के किशनगंज जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नासिक नादिर ने बताया कि जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर अवैध नर्सिंग होम के मुद्दे पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोचाधामन सहित जिले भर के लोगों के द्वारा लगातार इसकी शिकायत की जा रही थी जिले में कई अवैध नर्सिंग होम है, जो कही से भी मानकों पर खड़े नहीं उतरते है। हाल के दिनों में इन नर्सिंगहोमों में जाने भी जा चुकी है। इतना ही नहीं कुछ नर्सिंगहोम के पास बोर्ड तो लगा रहता है लेकिन वहां संचालक कौन है और चिकित्सक कौन है ये पता भी नहीं चल पाता है।इतना ही नहीं आम जनता भी कभी कभार इन नर्सिंगहोम के चक्कर मे पड़ जाते है। जिससे ठीक तरह से इलाज भी नहीं हो पाता है। धरना के दौरान कहा गया कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को इस ओर ध्यान देते हुए ऐसे नर्सिंगहोम संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। धरना के बाद प्रभारी डीएम को एक मांगपत्र भी सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में छात्र जिलाध्यक्ष इम्तियाज नसर, एखलाकुर रहमान, तौसीफ समर, राकेश दास, आसिफ, नफीस, अब्दुस समद, खालिद, रेहान, दानिश, आसिफ रेजा, अनवर, निसार आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button