ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर 6 घंटा बाधित रहेगा अगिआँव फीडर।।…

गुड्डू कुमार सिंह :-गडहनी। पावर सब स्टेशन गडहनी अन्तर्गत अगिआँव फीडर मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर छः घंटा बाधित रहेगा।सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय ने बताया कि गडहनी पशु मेला के समीप केबल ब्लास्ट होने के कारण अगिआँव फीडर से विद्युत आपूर्ति आज बुधवार को दिन के 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगा। उन्होने खेद प्रकट करते हुए उपभोक्ताओ से अपील किया है कि इससे पहले विद्युत से संबंधित आवश्यक कार्य कर ले।

Related Articles

Back to top button