अपराधताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक मैं आपके साथ आंदोलन करता रहूंगा – मनोज कुमार

केवल सच – पलामू

मेदिनीनगर –  पलामू जिले के पाटन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सगुना के ग्राम बिकुआ के ग्रामीणों के द्वारा अवैध चिमनी भट्ठा को लेकर कचहरी परिसर में अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे लोगों के समर्थन में अपने दल बल के साथ पहुंच पलामू लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व सांसद मनोज कुमार । मौके पर सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा की हम सभी आपके साथ हैं वर्तमान सरकार के गलत नीति के खिलाफ आप लोगों के साथ इस लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर तब तक चलने का काम करेंगे जब तक की आप सभी को न्याय ना मिल जाए। उन्होंने वर्तमान सरकार को भी खरी खोटी सुनाते हुए बोला कि सरकार को जहां जनहित का काम करना चाहिए वहां सिर्फ बालू माफिया, ईट भट्ठा माफिया,कोयला माफिया, के लिए काम कर रही है, एवं अपनी जेब भरने का काम कर रही है। हम इस सरकार के गलत नीति का भरपूर विरोध करते हैं। मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह , जमुना सिंह , विनय सिंह , अरुण दुबे , राकेश पांडे , अंजय सिंह , के साथ-साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button