District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कार्य मे लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष के विरुद्ध होगी कार्रवाई:-एसपी

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिसिंग के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसे पुलिस अफसरों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को रचना भवन में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु दे रहे थे। बैठक करीब ढाई घण्टे तक चली। एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष कांडो के निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। थाना आने वाले फरियादियों से कुशल व्यवहार करें। लोगों को पुलिस से काफी उम्मीदें होती है। तभी व थाने आते है। ऐसे में कभी कभार कुछ थानों के द्वारा फरियादियों से अच्छा बर्ताव नहीं करने की शिकायतें मिलती है। ऐसी शिकायतें फिर से मिलेगी तो कार्रवाई तय है। एसपी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत किये जाएंगे। बैठक में एसपी ने बारी बारी से सभी थानों के कांडों की समीक्षा की। शराब मामले में अब तक की गई कार्रवाई, ओवरलोडिंग, माइनिंग, वाहन जुर्माना आदि मामलों में थानावार समीक्षा की गई। जिन थानों के परफार्मेंस अच्छे नहीं थे। उन्हें अपनी कार्यशैली में सुधार के साथ समय भी निर्धारित किया। निर्धारित समय मे कांडो के निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में वाहन चेकिंग अभियान चलाने, शराब की धर पकड़, रात्रि गश्ती, कुर्की वारंट का निष्पादन व कोर्ट सम्बंधित मामलों में त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, क़ुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष एनके निराला, पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार, पठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार आदि मौजूद थे।एसपी ने प्रशिक्षु दारोगा के साथ की बैठक

जिले में पदस्थापित 2020 बैच के प्रक्षिक्षु अवर निरीक्षकों के साथ एसपी डॉ० इनामुल हक मेगनु ने बैठक आयोजित की। ये सभी प्रशिक्षु दारोगा पिछले एक माह से किशनगंज जिले के विभिन्न थानों में व्यवहारिक प्रशिक्षण ले रहे है।अगले एक माह के बाद प्रशिक्षण के लिए राजगीर पुलिस एकेडमी जाएंगे। एसपी ने कहा कि इन्हें थाना सिरिस्ता आदि के कार्यो को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन्हें पुलिसिंग को लेकर बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत बैठक आयोजित कर कई अहम जानकारियां दी गई है। ताकि आगे चलकर फील्ड में बेहतर तरीके से कार्य करें।

Related Articles

Back to top button