ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
पूर्व सांसद दंपति आनंद मोहन और लवली आनंद की सुपुत्री सुरभि आनंद के विवाहोत्सव में शामिल हुए पप्पू यादव।।…।।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार के दिग्गज राजनीतिज्ञ साथी और पूर्व सांसद दंपति आनंद मोहन जी और लवली आनंद जी की सुपुत्री सुरभि आनंद के विवाहोत्सव में हम शामिल हुए और बिटिया व दामाद जी को आशीष दिया। साथ ही उसके नव दांपत्य जीवन में खुशहाली और तरक्की की कामना की। इस पुनीत अवसर पर आनंद मोहन जी और उनकी अर्धांगिनी लवली आनंद जी से भी मुलाकात हुई। हमने उन्हें भी बिटिया की शादी के लिए मुबारकबाद दी। मौके पर उनके बेटे चेतन आनंद से भी आत्मीय मुलाकात हुई।