किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष ज़की अनवर हुए सम्मानित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय सम्मेलन पटना में उक्त एसोसिएशन के किशनगंज जिलाध्यक्ष ज़की अनवर समेत कई को सम्मानित किया गया। ज़की अनवर ने मंगलवार को किशनगंज पहुँचने पर बताया कि यह सम्मेलन नई शिक्षा नीति पर आयोजित की गई थी। उक्त सम्मेलन में हमारे साथ किशनगंज जिला से अल्हाज अंसार आलम, अशोक कुमार सम्मिलित हुए। और इन्हें भी सम्मानित किया गया। ज़की अनवर ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि बैठक के मुख्य अतिथि बिहार के सीनियर आईपीएस आईजी विकास वैभव के द्वारा नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने नई शिक्षा नीति के महत्व को अपने सरल शब्दों में व्याख्या किया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद एवं बिहार के सभी जिला से आए हुए जिला अध्यक्ष को बुके चादर एवं मोमेंटो देकर अतिथि एवं अन्य अतिथियों को सम्मानित किया। साथ ही कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि विकास वैभव आईजी बिहार के हाथों ज़की अनवर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और किशनगंज जिला के एसोसिएशन के पदाधिकारी अंसार आलम और अशोक कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सैयद शमायल अहमद के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में नालंदा लर्निंग के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन नई शिक्षा नीति पर किया गया। जिसमें स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

Related Articles

Back to top button