ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जीकेसी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट “कुटिर उद्योग” को किया लॉंच*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना  :- स्वतंत्रता संग्राम की अगली पंक्ति के नायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस) ने रविवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट “कुटिर उद्योग” को संगठन कार्यालय में लॉंच किया। लॉंचिग के अवसर पर तिलौरी, बड़ी, पापड़ और आचार की वेरायटी प्रस्तुत की गई।

उक्त अवसर पर कुटिर उद्योग से जुड़ने वाली महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया गया। साथ ही जीकेसी की खास रेसेपी भी बताई गई। जीकेसी का कुटिर उद्योग और घरेलु उद्योग के माध्यम से महिलाओं को जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के अभियान है। इसके लिए वह छोटे छोटे उद्योगों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करने जा रहा है।

जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने कहा कि ऐसे प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी खुद जीकेसी ही करेगी। इसके लिए संस्था ने एक प्रोफेशनल मार्केटिंग टीम भी बना रखी है। उन्होंने कहा कि सशक्त नारी, सशक्त परिवार हमारा नारा है, और यह सिर्फ नारा नहीं, जीकेसी का संकल्प भी है, और हम इसे पूरा करेंगे ही। प्रशिक्षण, प्रोडक्शन और मार्केटिंग सभी जीकेसी ही करेगा।

जीकेसी ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने ने विधिवत दीप प्रज्वलन कर “कुटिर उद्योग” शुभारंभ करते हुए कहा कि कुटीर उद्योग को अपना कर महिलाओं को समर्थ बनाने का जीकेसी का शुरुआती संकल्प रहा है। आज खुशी का पल है कि हम सब इसकी शुरुआत कर रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने कहा कि जीकेसी की यह पहल सराहनीय है और यहाँ उपस्थित सभी लोगों का उत्साह बता रहा हैं कि हम जरुर कामयाब होंगे। उन्होंने जीकेसी सदस्यों से कहा कि अगर आप लोगों को किसी तरह की कठिनाई हो तो सीधे मुझसे सम्पर्क कर अपनी कठिनाई को दूर करने में मेरी मदद लें।

कार्यक्रम का आयोजन पटना जिला और प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में देशभर से कुटीर उद्योग के विशेषज्ञ डिजिटल माध्यम जुड़े और अपना मर्गदर्शन दिया।

उक्त अवसर पर दीप श्रेष्ठ, प्रेम कुमार, नम्रता आनंद, अनुराग श्रीवास्तव, संजय कुमार सिन्हा, नीलेश रंजन, धनंजय प्रसाद, मुकेश महान, मनीष कुमार सिन्हा, डॉ प्रियदर्शी हर्षवर्धन, विवेक आंनद, पुरुषोत्तम नारायण गोपाल, अनिल कुमार दास, रौशन कुमार, सितांसु कुमार सहाय, रीना कुमारी, राजेश कुमार संजू, रंजना कुमारी, सुधा श्रीवास्तव, निधि शरण, शालिनी वर्मा, रश्मि सिन्हा, ज्योति दास, वंदना सिन्हा, दिवाकर वर्मा, अनीता सहाय, सुशील श्रीवास्तव, राजकुमार, आलोक कुमार, पुष्पमाला कुमारी, नंदा कुमारी, पुरुषोत्तम गोपाल, रचना कुमारी, पीयूष श्रीवास्तव, रौशन श्रीवास्तव, आशीष रंजन, प्रसून रंजन, आदित्य श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव,आदि उपस्थित थे।

इस आयोजन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने बालों में ग्लोबल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, सीसीसीआई के अध्यक्ष नवीन कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी महिला प्रकोष्ठ रचना सक्सेना एवं नवीन श्रीवास्तव प्रमुख थे और इनलोगों ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
——-

Related Articles

Back to top button