अपराधब्रेकिंग न्यूज़
20 लीटर शराब के साथ एक व्यवसायी गिरफ्तार।।…

एक व्यवसायी पुलिस को चकमा देने में कामयाब
गुड्डु कुमार सिंह:-तरारी।तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के देव गाँव में सिकरहटा थाना की पुलिस ने देव गाँव में छापेमारी अभियान के दौरान देव गाँव से एक व्यवसायी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ,जब्कि दुसरा व्यवासायी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा।सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार के अनुसार देव गाँव में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान के दौरान विनय पासवान के घर से 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ,वही मृतुजयं पासवान पुलिस को चकमा दें फरार हो गया।