ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है – मनोज कुमार

पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में लोगों के बीच कोरोना टीका बूस्टर का डोज दिलवाया और इसके प्रति लोगों को जागरूक किया।
पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने अस्पताल के सभी अधिकारी, कार्यकर्ता और आम लोगों के बीच पौधा वितरण कर लोगों को प्रकृति के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष को बचाना बहुत आवश्यक है आए दिन अखबारों में हम पढ़ते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ती जा रही है। ओजोन परत में छिद्र हो जाने के कारण कहीं-कहीं अम्लीय वर्षा की भी छिटपुट घटनाएं पूर्व के दशकों में हो चुकी है। अतः ओजोन लेयर में छिद्र ना हो इसके लिए प्रदूषण को कम करना होगा और प्रदूषण कम करने का सबसे अच्छा उपाय है पौधारोपण । अतः हम सभी को पौधारोपण को बढ़ावा देना चाहिए साथ ही साथ उसकी रक्षा की जिम्मेवारी भी स्वयं लेनी चाहिए। पौधे लगा देने मात्र से भला नहीं होने वाला है बल्कि उसकी रक्षा भी करनी होगी । मौके पर छतरपुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष नरेश यादव व कई भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।