ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गड़हनी (भोजपुर ):-आँगनबाडी केन्द्र संख्या 39 पर सेविका द्वारा केन्द्र संचालन मे अनियमितता को ले सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन।।…

गुड्डु कुमार सिंह:-गडहनी। बाल विकास परियोजना कार्यालय गडहनी अन्तर्गत बलिगाँव पंचायत के लालगंज स्थित वार्ड संख्या 13 मे अवस्थित आँगनबाडी केन्द्र संख्या 39 की सेविका रीता देवी के द्वारा केन्द्र संचालन व पोषाहार वितरण करने मे घोर लापरवाही को लेकर ग्रामीण राजेश पाल व वार्ड सदस्या पूजा देवी ने परियोजना पदाधिकारी आभा कुमारी को ज्ञापन सौंप जांच करने की मांग की है।ग्रामीण राजेश पाल ने सौंपे गये ज्ञापन मे बताया है कि केन्द्र का संचालन सही ढंग से व ससमय नही किया जाता है।वहीं लाभूको को मिलने वाली सुविधाओ का गवन किया जाता है।केन्द्र पर बच्चो की उपस्थिति बहुत ही कम होती है।केन्द्र पर बच्चो को खाना नही दिया जाता और ना ही पोषाहार की राशि का ही वितरण किया जाता है।सेविका सहायिका केन्द्र पर उपस्थित नही रहती।ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि सेविका पति राजेन्द्र पाल का कहना है कि कुछ तथाकथित लोग कमीशन ले जाते है ऐसे मे पोषाहार वितरण बच्चो को खाना खिलाना संभव नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!