ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन जूनियर शतरंज में रिया गुप्ता बनी चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा शुक्रवार की देर शाम एक निशुल्क जूनियर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया।गया इसमें विजय कुमार गुप्ता व श्रीमती खुशबू गुप्ता की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग तीन की छात्रा रिया गुप्ता चैंपियन बनी।अपने विद्यालय के खिलाड़ी रिया कि इस प्रतियोगिता में चैंपियन बनने पर विद्यालय के प्रशासक अजय वैद्य ने अत्यंत हर्ष प्रकट किया एवं कहा कि विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंकिता काला के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ के प्रशिक्षकों की मदद से इस विद्यालय के कई छात्र-छात्रागन पिछले कई वर्षों से जिला, राज्य सहित अन्य उच्च स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं।इस कड़ी में अब रिया का भी नाम शामिल हो चुका है जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह इस विद्यालय के शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने इस प्रतियोगिता के परिणाम के संबंध में आगे जानकारी दी कि रिया के बाद क्रमशः मेघा कर्मकार, दिव्या कर्मकार, कामेश कुमार, सार्थक ओझेया, प्रशांत भारद्वाज, रौनक सिंघल, प्राची सिंह, धान्वी कर्मकार, गौरव झावर, सूरोनोय दास, रोहित गुप्ता, रूशील झा, रित्विक मजूमदार, अनुज सिंह, मयंक अग्रवाल, लक्ष्य सिंह, भरत मंत्री, देवांशु मंत्री एवं ईशा कर्मकार ने इस प्रतियोगिता में अपनी-अपनी जगह बनाई।जिला शतरंज संघ परिवार के कमल मित्तल, मनीष जालान, डॉ. एम. आलम, विमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, सुभाष चंद्र घोष, शिफा सैयद हाफिज, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, डॉ. शेखर जालान, अविनाश अग्रवाल, आलोक कुमार, श्रवण कुमार सिंघल, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, धनंजय जायसवाल, संजय किल्ला, शुभाशीष आचार्य, पदम जैन, मनीष दफ्तरी, विकास दफ्तरी, सुनील दफ्तरी, अमृता साव, संतोष जैन, राजेश कुमार दास, रूपेश कुमार झा, जय किशन प्रसाद सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ी के साथ-साथ शेष प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!