राज्य
पल्स टू उच्च बिधालय बिहटा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।…
पल्स टू उच्च विधालय बिहटा में छात्र और अभिभावक को शिक्षा को योजनाओ के बारे में दी गई जानकारी।...

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।भोजपुर जिले के तरारी प्रखण्ड स्थित पल्स टू हाई स्कूल में मगलवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र रोड अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा को लेकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।क्रार्यक्रम में चरपोखरी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी निर्मल दास ,पल्स टू हाईस्कूल बिहटा के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सिंह, परमहंस तिवारी,अभिषेक चौबे ,उपेन्द्र प्रसाद ,बिनोद कुमार सिंह,चन्द्रधर राय ,अमीत कुमार सिंह ,अजय कुमार चौधरी ,कन्हाई दास,कुमारी भारती ,प्रमोद कुमार ,राजेश कुमार यादव समेत सैकडों छात्र व अभिभावक शामिल थे।