District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व एवम शब-ए-बारात मानने को लेकर डीएम, एसपी ने वर्चुअल बैठक कर सभी प्रखंड से लिया फीडबैक, दिए कई अहम निर्देश।

पर्व के दौरान शांति भंग एवं गड़बड़ी करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई, सभी दंडाधिकारियो की हुई ब्रीफिंग।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, DM डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ के साथ वीसी के माध्यम से होली पर्व व शबे बारात को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किशनगंज भी मौजूद रहे। साथ ही, जिला परिषद सभागार में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को विधि व्यवस्था संधारण की ब्रीफिंग हुई। बैठक में सभी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा- जमुना तहजीब का नयाब उदाहरण है। जिले में सभी लोग मिल-जुल कर त्योहारों को मनाते हैं। सभी पर्व त्योहार आपसी भाईचारे प्रेम एवं सद्भाव के साथ मनाया जाता रहा है। इसमें शांति समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एसडीएम, सभी बीडीओ, एसएचओ को निर्देश दिया गया कि आगामी होली और शब-ए-बारात का पर्व के मद्देनजर शांति समिति के साथ अवश्य बैठक कर विधि व्यवस्था संधारण सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि होली के त्यौहार पर किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए जिले के सभी पदाधिकारी सचेत रहें। अपने अपने प्वाइंट पर तैनात रहेंगे तथा गशती दल भ्रमणशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां मुकम्मल कर लिया गया है। पवित्र होली त्यौहार के अवसर पर जिले वासी गंगा-जमुना तहजीब को कायम रखेंगे। सभी बीडीओ, एसएचओ व प्रतिनियूक्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी लागातार संदिग्ध स्थल का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए लागातार सक्रिय और सजग रहें। कहा कि शांति समिति के सदस्य एवं जिले के नागरिक शांति के लिए कटिबद्ध रहेंगे तो यह त्यौहार भी पूर्व की भांति शांतिपूर्ण वातावरण में पुनः मनाया जा सकेगा। वर्चुअल बैठक में सभी BDO, CO, SHO और सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से मद्य निषेध एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए फिडबैक प्राप्त किये। चौकीदारों, विकास मित्र, टोला सेवक के माध्यम से लागातार सूचना संग्रह करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि जिला स्तर से निर्गत संयुक्त आदेश के तहत जिला के 156 स्थलों पर यथाआवश्यक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06546225152 है। यह पूरे पर्व में अर्हनीश कार्यरत रहेगा। इसके अतिरिक्त फल पट्टी चौक के पास अस्थाई नियंत्रण कक्ष, 13 गशती दल दंडाधिकारी व 15 चिन्हित स्थल पर स्टैटिक दंडाधिकारी शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही, जिला के 141 मुख्य चौक चौराहा और संवेदनशील स्थल पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे। होली त्योहार के तीन दिन बाद तक सभी अधिकारी सक्रिय और सजग रहेंगे। अधिकारियों की लापरवाही होगी तो कार्रवाई भी होगी। डीएम ने बताया कि आने वाले त्योहार के अवसर पर कोई अप्रिय घटना ना हो उसके लिए जिला प्रशासन सजग और सचेत है। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेंगनु ने बताया कि होली एवं अन्य त्योहारों के अवसर पर असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले, भ्रामक खबर परोसने वाले के विरुद्ध विभिन्न प्रावधानों के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलेवासियों को होली व शब-ए-बारात की शुभकामनाएं देते हुए अपील किया कि सभी लोग शांति, सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के साथ होली एवं शब-ए-बरात पर्व को मनावे। साथ ही सभी लोग कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षरशः पालन भी करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button