ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुखिया प्रत्याशी मालती देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।….

गुड्डू कुमार सिंह:-दवात छाप पर भोट देने कि अपील की।इनके साथ पंचायत के सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता व युवाओं ने गांव गांव घूम कर भोट देने की अपील की।बगवां पंचायत में कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में है लेकिन सबसे दमदार व कर्मठ उम्मीदवार मालती देवी है जिसके साथ जानता जाने की मूड बना चुकी है।

जानता का भारी बहुमत इनके साथ है।आप सभी पंचायत के भगवान रूपी जनता से अपील है कि इनको 29 नवम्बर को होने वाले चुनाव में भोट दे कर

विजयी बनाये।ईवीएम में तीसरे नम्बर पर कलम दवात है।अपना बहुमूल्य भोट तीसरे नंबर पर मालती देवी को कलम दवात छाप पर ही दे।

इनके साथ पंचायत के सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता व युवाओं ने गांव गांव घूम कर भोट देने की अपील की।बगवां पंचायत में कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में है लेकिन सबसे दमदार व कर्मठ उम्मीदवार मालती देवी है जिसके साथ जानता जाने की मूड बना चुकी है।जानता का भारी बहुमत इनके साथ है।आप सभी पंचायत के भगवान रूपी जनता से अपील है कि इनको 29 नवम्बर को होने वाले चुनाव में भोट दे कर विजयी बनाये।ईवीएम में तीसरे नम्बर पर कलम दवात है।अपना बहुमूल्य भोट तीसरे नंबर पर मालती देवी को कलम दवात छाप पर ही दे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!