किशनगंज : जिला शतरंज संघ द्वारा एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में सूरोनोय,रिया एवं युवराज बने विजेता।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला शतरंज संघ द्वारा अपने जिले के जूनियर बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इसके अंडर-7 आयु वर्ग में युवराज साह विजेता घोषित हुए इसके अगले स्थानों पर क्रमशः धान्वी कर्मकार, आराध्या सिंह, अनिमेष कुमार एवं अन्य ने जगह बनाई। जबकि अंडर 9 आयु वर्ग में रिया गुप्ता ने बाजी मारी सार्थक, जय ब्रतो दत्ता एवं क्रमशः अन्य इनके पीछे-पीछे रहें। अंडर 11 आयु वर्ग में सूरोनोय दास चैंपियन बने। इसके अगले स्थानों पर क्रमशः ऋत्विक मजूमदार, आयुष कुमार, रुद्रांश कश्यप, रुशील झा, अक्षत वर्मा, शुभ केसरी, रितिका सिन्हा, वंश सिन्हा, रचित बिहानी, जागरव महेश्वरी एवं अन्य काबीज हुए। संघ से जुड़े दर्जनों शुभचिंतकों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।