ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर
भोजपुर- शराब के नशे से धुत चार लोगों को भेज गया जेल.

गुड्डू कुमार सिंह –अगिआंव.अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नारियाडीह और किरकिरी गांव से चार युवकों को शराब के नशे से धुत चार लोगो को गिरफ्तार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चारो युवक सत्येंद्र कुमार,बिकास कुमार,लालबच्चन रजक, बिकास बैठा के रूप में पहचान किया गया है जो शराब के नशे से धुत पाए गए है रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.