देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
जन वेदना सम्मेलन संकट में है देश”मोदी जी हो पैश:-पिंटू चौधरी…
मोदी जी हो पेश,संकट में हैं देश।आज दिन ११ फरवरी २०१७ को ठाकुरगंज विधानसभा अन्तर्गत दिघलबैंक प्रखण्ड के तुलसिया हाट में जन वेदना सम्मेलन का आयोजन प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी दिघलबैंक द्वारा किया गया।जन वेदना सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष रिजवान अहमद ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहादुरगंज विधायक श्री तौसिफ आलम एवं जिला कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री पिन्टू चौधरी जी एवं किशनगंज कांग्रेस प्रभारी सह आसाम से विधायक श्री रकीबुद्दीन अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे।जन वेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री पिन्टू चौधरी ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता की कमर टूट चुकी है।

ईमानदार परेशान और बईमान मौज कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 50 दिन का समय दीजिये दु:ख के दिन ना हर लूँ तो किसी भी चौराहे पर बुला लेना जो सजा देना मंजूर है, इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए आदरणीय मोदी जी को एक सप्ताह पूर्व ही पुराना हाट तुलसिया प्रखण्ड दिघलबैंक चौराहे पर आने के लिए आमंत्रित किया गया था उनके लिए विशेष मंच तैयार किया गया,यहाँ की जनता बेसब्री से मोदी जी का इंतजार किये किंतु मोदी जी आज भी देश की जनता को धोखा देने का काम किया है।जनता की वेदना को समझने की जरूरत नहीं करते हैं।




