अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : डीएम ने किया प्रेस क्लब किशनगंज का निरीक्षण, प्रेस क्लब की समस्याओं से अवगत हो समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किए..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक-05.06.2020 को जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश ने प्रेस क्लब किशनगंज का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रेस क्लब की आवश्यकताओं एवं अन्य समस्याओं से अवगत होकर प्रेस क्लब के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किए।जिलाधिकारी डॉ० प्रकाश ने मासिक प्रेस कांफ्रेंस प्रेस क्लब में आयोजित करने को लेकर मौके पर मौजूद डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार दीपक को आवश्यक निर्देश दिये।साथ ही पत्रकारों को भी मासिक बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया।ताकि जिले के विकास कार्यो को जन-जन तक पहुँचाने में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भुमिका अच्छी हो।मौके पर प्रेस क्लब के सचिव अवधेश झा सहित अन्य प्रमुख अधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय थी।