अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : पौआखाली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज रविवार को विशेष समकालीन छापेमारी अभियान के क्रम में पौआखाली थाना कांड संख्या 20/23 धारा 304(B)/302/120(B) IPC के नामजद अभियुक्त नाजिर पिता-कचालू सा०- दग्धिभिट्टा थाना-पौआखाली जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।