पूर्णियाॅं जिला अन्तर्गत सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफास..

के० नगर थानान्तर्गत घटित 02 चोरी एवं मीरगंज थानान्तर्गत लूट कांडों का किया गया सफल उद्भेदन।
प्राथमिकीः-
- के० नगर थाना कांड संख्या-137/2020 दिनांक-18.05.2020 धारा-379 भा.द.वि.।
के० नगर थाना कांड संख्या-135/20 दिनांक-18.05.20 धारा-379 भा.द.वि.।
मीरगंज थाना कांड संख्या-08/20 दिनांक-23.02.20 धारा-392 भा.द.वि.।
पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस को एक महत्व उपलब्धि हाथ लगी है।के.नगर थाना पुलिस ने जिला अन्तर्गत सक्रिय मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफास किया है।इनके द्वारा के०नगर थानान्तर्गत घटित 2 चोरी एवं मीरगंज थानान्तर्गत लूट कांडों को भी अंजाम दिया गया था।पुलिस ने इनके पास से 3 मोटर साईकिल भी बरामद किया है।घटना के संबंध में कांड के वादी शहनवाज पिता-मो० कय्यूम साकिन-बनभाग पूरब टोला ने बताया कि परोरा स्कुल चौक से मोटरसाइकिल ग्लैमर BR11V 9294/BR11AB 2024 अज्ञात चोर ने चोरी कर ली।मालूम हो कि लॉक डाउन के बाद पूर्णिया पुलिस कप्तान विशाल शर्मा द्वारा जिले में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने तथा घटना कारित करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्षों को दिया है।तथा लूट, चोरी की घटना की गंभीरता को देखते विशेष पुलिस टीम का गठन किया है। गटित पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा चोरी के रोकथाम हेतु क्षेत्र में कार्रगर ढंग से रात्रि गस्ती एवं संदिग्ध पर नजर रखने हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक-18.05.2020 को देर रात्रि गस्ती दौरान के क्रम तीन लड़को को दो मोटर साईकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया तथा पुलिस को देख सब भागने का प्रयास करने लगे। जिसमें से एक को खदेड़ कर पकड़ा गया पूछताछ पर उसने अपना नाम पंकज महलदार बताया, जिसेे चोरी के 2 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।पकड़ाये चोर ने अपने गिरोह के पकंज महलदार, कुंदन महलदार और दीपक कुमार के नाम भी बताए है।तीनों मिलकर चोरी एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करता था।चोरी करने के बाद बाइक का हुलिया सीट कवर, ग्लास बदलकर कर देता था।इनके द्वारा बताया गया कि मीरगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत टैक्टर सहित किराना समान को लूट एवं 08-10 दिन पहले मछली व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस ने इनके पास से चोरी की 2 बाइक और घटना को अंजाम देने में उपयोग किया गया बाइक बरामद किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है वही उनके साथियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।