ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर : मां दुर्गापूजा शांति सौहार्द से संपन्न हुआ..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गडहनी प्रखंड अंतर्गत गडहनी क्षेत्र में दूर्गापूजा व दशहारा समारोह शांति सौहार्द और आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ।पुलिस प्रशासन के सक्रियता और तैनाती से पूजा समारोह में काफी सौहार्दपूर्णता से लोग रहे और निर्भिक, भयमुक्त वातावरण में मां दूर्गा की दर्शन का लोगो ने आनंद का लुप्त उठाए।पुलिस द्वारा निकाली गयी सुरक्षात्मक फ्लैग मार्च-फ्लैग मार्च में शामिल गडहनी थानाध्यक्ष साजिश हुसैन, चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार व आयर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद तथा सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र मे पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया तथा घुमघूम कर स्थिति का जायजा लेते रहे।और दशमी के दिन भक्तो के भीड़ में इजाफा को देखते हुए प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।एसआई अवधेश कुमार व गुरु चरण आदि ने फ्लैग मार्च पूजा पंडालों का भ्रमण किए।जिससे लोगो में सुरक्षात्मक की भावना बना रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!