नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में चला स्वच्छता पखवाड़ा..

औरंंगाबाद/मयंक कुमार नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वधान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बारुण प्रखंड के जोगिया स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शशी कुमार मौर्य के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी अध्यापक रामचंद्र सिंह, रामनरेश पाण्डेय, आकाश कुमार बादल ने शपथ पत्र पढ़कर सैकड़ों युवाओं से स्वच्छता के लिए शपथ दिलवाई।सभी युवाओं ने हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने, गंदगी ना करने और ना किसी को गंदगी करने देने एवं अपने गांव, अपने कार्यस्थल को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए शपथ लिया।उन्होंने यह भी शपथ लिया की स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शशी कुमार मौर्या ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सफाई, बस स्टैंड, ऐतिहासिक स्थल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र आदि का सफाई किया जाएगा एवं युवाओं को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जाएगा ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता रैली, वृक्षारोपण अभियान का आयोजन भी किया जाएगा।यह कार्यक्रम 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा।