अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एसएसपी मनोज की तैयारी से मुजफ्फरपुर मेँ हर हाल मेँ होंगा शांतिपूर्ण निष्पक्ष भयमुक्त मतदान…

ध्यान रहे मतदान कराने मेँ कड़ा चुनौती के बीच पूर्व एसपी रत्न संजय, हुए हैं सफल जिनको जानता करती हैं याद।सावधान अगर आप मुजफ्फरपुर मेँ हैं तो यह निश्चित जान ले की मुजफ्फरपुर ssp मनोज कुमार किसी अपराधी, दलाल, माफिया, मतदान प्रभावित कराने वाले या मतदान मेँ खनन पैदा करने कराने वाले को वो कतई नही छोड़ने वाले हैं।मुजफ्फरपुर के तमाम थानो को ssp का कड़ा फरमान जारी हो गया हैं, मतदान से पूर्व और मतदान के वक्त या मतदान के बाद कोई शक्स गड़बड़ी करवा कर  नही बच सकता हैं।DIG रहते वक्त श्री गुप्तेश्वर पाण्डे कराए थे सर्वप्रथम शांति पूर्ण मतदान।SSP मनोज की तैयारी के सामने दलाल माफिया अपराधी हुए बेनकाब।मुजफ्फरपुर मेँ होता था रक्त की होली से हर चुनाव मगर पूर्व SP रत्न संजय और पूर्व DIG, IG श्री गुप्तेश्वर पाण्डे की कुशल और सफल रणनीति से मतदान निष्पक्ष और शांति पूर्ण होने लगा।मुजफ्फरपुर के पारु देवरिया समेत साहेबगंज, मोतीपुर, काँटी, सकरा, मीनापुर, औराई, मेँ कई वारदात माफिया दलाल भ्रष्ट नेता अपराधी और कुछ भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी मतदान से पूर्व और मतदान के पश्चात कराते रहे हैं।मुजफ्फरपुर के मोतीपुर, काँटी, साहेबगंज, कथैया, पारु समेत कई थानो मेँ मतदान से पूर्व और मतदान के बाद नक्सलवादियों को खूनी खेल तक होते आए हैं।मतदान के वक्त मतदान प्रभावित किये जाने और मतदान होते वक्त मतदान केन्द्र के आस पास मतदाता को भयभीत किए जाने और ईवीएम तोड़े जाने तक का वारदात होते आए हैं।मतदान के पूर्व धन बल लगाए जाने की तमाम यौजना पर श्री रत्न संजय और गुप्तेश्वर पाण्डे पानी फेरते पाय गए।कई हथियार का जखीरा और कई गुंडो को चुनाव के वक्त ही दबोचा गया जो गम्भीर वारदात के योजना मेँ थे।संवेदनसील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर अत्याधुनिक सुरक्षा बल की पर्याप्त मात्रा मेँ तैनाती की प्रबंध श्री मनोज ने किया हैं।कई मतदान केन्द्र और सड़क मार्ग समेत कई इलाको को मतदान से पूर्व और बाद तक ऑनलाइन किये जाने की शुरू हैं तैयारी।कुछइलाको मेँ पुलिस का कई तंत्र खुफिया स्तर पर विशेष जानकारी जुटाने मेँ लगी हुयी हैं।आपको मालूम हो की मुजफ्फरपुर जिले मेँ साफ सुथरा कानून का कारवाई कर प्रबंध कराने मेँ अब तक श्री मनोज सफल हैं।मतदान को लेकर तमाम बिंदु पर खुद श्री मनोज कारगर और सफल योजना तैयार कर रहे हैं।खुद ssp कई दिन पूर्व नक्सवादियों के और शराब माफिया के गढ़ मेँ जाकर आम जानता से मुलाकत किए और वहा मतदान केंद्र पर चापाकल से लेकर हर प्रबंध को पड़ताल किए।ssp खुद गुप्त ढ़ंग से भी सूचना के अनुसार कई गंभीर बिंदु की जाँच कर बेहतर प्रबंध मेँ लगे हुए हैं।ssp की कारवाई को लेकर कई इलाको से माफिया दलाल गुंडो को फरार पाय गया हैं।मतदान के वक्त तीसरा नेत्र कार्य करेगा जो नेत्र तमाम कारवाई मेँ चार चाँद लगाएगा।मतदान को प्रभावित किए जाने वाले, मतदाता को धमकाने वाले, रुपए या शराब वितरण करवाएं जाने और करने वालो पर कार्रवाई तय है।ध्यान हो मुजफ्फरपुर मेँ कई इलाको से शराब की खेप और मोटा नगदी रुपए की ज्प्ती हुए हैं।याद हो की पूर्व मेँ मोतीपुर, काँटी, सकरा, पारु, कटरा, मीनापुर मेँ मतदान पूर्व और मतदान के वक्त और मतदान के पश्चात चुनावी रंजिश मेँ हत्या, लूट, मारपीट समेत कई घटना हो चुके हैं।शराब माफिया और दलाल कई भ्रष्ट नेता अपने संरक्षणकर्ता को जिताने मेँ बड़ा बड़ा घटना करवा चुके हैं।ध्यान हो कई दलाल माफिया भ्रष्ट नेता अपने पक्ष मेँ परिणाम कराने मेँ कई थानाध्यक्ष, bdo, co समेत अन्य पदाधिकारी को म्येनेज का खेल करते हैं और मतदान के वक्त से लेकर मतदान तक अपनी जूग्ण्त भिड़ाए रहते हैं।मुजफ्फरपुर काफी संवेदनशील जिला हैं यहा माफिया दलाल, अपराधी और उनके संरक्षणकर्ता नेता का गढ़ हैं जो मतदान के समय खूनी खेल करवाते रहते हैं।मतदान से पूर्व शराब माफिया, गुंडा, दलाल, भ्रष्ट नेता, मवाली, अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर कई टीम बनाए गय हैं।कई गैंग और कई दबंग हैं जिसको ध्वस्त कर पूर्ण तौर से मुजफ्फरपुर को साफ सुथरा किए जाने मेँ श्री मनोज लगे हुए हैं।ध्यान हो की DGP श्री गूप्तेशवर पाण्डे जब मुजफ्फरपुर के DIG थे तब उन्होने मतदान के वक्त होने वाले खूनी खेल को रोक दिया था, इस सफल और कुशल कार्य मेँ चार चाँद लगाया था वर्तमान IG मधनिषेध सह स्पेशल निगरानी इकाई के श्री रत्न संजय ने जो मुजफ्फरपुर के लोकप्रिय SP हुए, श्री संजय के कुशल रणनीति से कड़ा चुनौती के वक्त भी मतदान काफी सराहनीय हुए जो देश मेँ मिशाल कायम किया था।श्री पाण्डे ने तमाम मुश्किल झेलकर शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्भीक मतदान कराया था।उस वक्त कई इलाको से आम जनता मतदान के दिन घरो मेँ दुबक जाते थे मगर श्री पाण्डे और श्री संजय के कार्य और कारवाई से मतदान के वक्त निर्भीक होकर मतदान आम जनता किए, जब आप मतदान का प्रतिशत की आकलन करेगे तो मालूम होंगा की कितना सफल और कुशल कार्य हुए की मतदान मेँ तेजी से वृध्दि हुए और मुजफ्फरपुर जिला काफी नाम किया इसका श्रेह श्री पाण्डे और श्री संजय को जाता हैं।मतदान को रक्त रंजीत होने से रोकना काफी कठिन था मगर दो पत्र जो रंग लगा दिया और चुनाव आयोग को भी सफल कुशल कार्य पर सोचने पर विवश कर दिया, वही श्री पाण्डे संजोग से आज बिहार के DGP हैं जो शांति पूर्ण निष्पक्ष भयमुक्त चुनाव कराने मेँ कड़ा मेहनत कर रहे हैं।मुजफ्फरपुर जिला के तमाम थानो पर SSP श्री मनोज खुद पैनी नजर जमाए हुए हैं।उस वक्त जिलाधिकारी श्री विनय कुमार, sp रत्न के काफी कार्य से उनके प्रशंसक थे और कई अधिकारी उनको सराहे यहा तक DGP और चुनाव आयोग के कई अधिकारी श्री रत्न संजय की प्रशंसा किए।अब SSP मनोज कुमार और जिलाधिकारी श्री आलोक रंजन घोष की जोड़ी हैं,उस वक्त DIG श्री पाण्डे थे अब DIG श्री रवींद्र कुमार हैं, इतना तो आम जनता के जुवा पर हैं की सबसे बड़ी बात की अब श्री पाण्डे DGP हैं।मुजफ्फरपुर मेँ चुनाव मेँ मिशाल कायम पूर्व IG सुनील कुमार जो वर्तमान IG पटना मे हैं वो भी कायम किए और आमजनों को मतदान मेँ कोई परेशानी नही हुए।श्री सुनील इतने कुशल हुए की उन्हे मुजफ्फरपुर मेँ SP फिर DIG बन कर तबादला और IG बन कर मुजफ्फरपुर मेँ आना हुआ, श्री पाण्डे मुजफ्फरपुर के DIG हुए फिर IG और ADG होकर उनका तबादला हुआ।इसी प्रकार से श्री मनोज हैं मुजफ्फरपुर मेँ इनका ट्रेनिग और कई जिलो मेँ माफिया दलाल अपराधी का कर्मकुंडली खंगाल कर पुनः विकट हालात को संभालने की जिम्मेवारी इन्हे दिए गय जिसमे सफल हुए हैं।शहरी इलाको से लेकर ग्रामीण इलाको तक श्री मनोज की कड़ा ध्यान हैं।ध्यान हो की श्री संजय ने प्रत्येक थानो पर संकल्प अभियान चलाया था और निष्पक्ष चुनाव उस वक्त कराया था जब थानो पर दलाल और माफिया राज थे।उस वक्त SP का तमाम निर्देश ताक पर थानेदार रख देते थे।जिला की टीम से कारवाई कराने के मास्टरमाइंड श्री संजय ने कई थानेदार को सीधा कर दिया और कई पर चुनाव आयोग ने पक्षपात का आरोप लगते कारवाई कर दिया, कई नेताओ से मिली भगत कर कई थानेदार मतदान मेँ सहयोग का रुपए कमाने लगे थे उन सब पर बारी बारी से श्री संजय कारवाई कर दिए और थानो पर निष्पक्ष मतदान कराने मेँ काफी बेहतर स्लोगन लिखा गया और तमाम नंबर को सार्वजनिक किया गया जो आमजनों के लिए काफी मददगार हुआ।मतदान को हर हाल मेँ निष्पक्ष भयमुक्त और शांतिपूर्ण सम्पन कराने मेँ एरी चोटी श्री मनोज एक कर दिए हैं, श्री मनोज कई थाने पर रात और दिन भ्रमण कर तैयारी की जाँच कर रहे हैं और कई गंभीर मामलो मेँ खुद छापेमारी तक कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button