अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ट्रक और इनोवा की भीषण टक्कर ने बिहार के एक ही परिवार का छीना सुख चैन,10 की हुई मौत…

रांची रामगढ़ मुंडन संस्कार में शामिल होकर अपने आशियाने वापस लौट रहे लोगो को जरा सा भी ये भान नही था, यह सफर उनकी जिंदगी का आखरी सफर साबित होगा।कुछ इसी तरह की घटना घटित हुई है जहां ट्रक और इनोवा में हुई आमने सामने की भीषण टक्कर में  10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।इस हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं।NH 33 कुडू ओपी क्षेत्र के पैकी मोड़ के पास सुबह सुबह एक इनोवा कार (JH 01CG 6537) ट्रक(WB 3D 2156)के बीच भीषण टक्कर हो गई।हादसे में चालक सहित इनोवा पर सवार सभी 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।इनोवा सवार सब लोग बक्सर जिला के एक ही परिवार के थे,जो मुंडन करा के वापस आ रहे थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!