किशनगंज में सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा: दो फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

किशनगंज,16जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज में बुधवार को केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा संचालित परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जिले के दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो फर्जी अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक जांच के दौरान पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान गुड्डू कुमार और आदित्य राज के रूप में हुई है। गुड्डू कुमार सहरसा जिले के सौर बाजार का निवासी है, जो सोनू कुमार की जगह चकला उत्क्रमित विद्यालय केंद्र पर परीक्षा दे रहा था। वहीं आदित्य राज, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का रहने वाला है और वह शत्रुघ्न कुमार के स्थान पर जगन्नाथ स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचा था।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों फर्जी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर सख्त निगरानी और बायोमैट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई थी, जिसके चलते यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया।
पुलिस द्वारा मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए भी जांच जारी है। वहीं, परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।