ताजा खबर

*पटना के चौक चौराहों पर रंगबिरंगी रौशनी के साथ पानी की फुहारे दे रही गर्मी और वायु प्रदूषण से राहत*

*पटना नगर निगम द्वारा प्रदूषण से नियंत्रण के लिए 15 जगहों पर फाउंटेन की सुविधा*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ जहां दिन एवं रात्रि में सड़कों पर पानी का छिड़काव एवं सीएनडी वेस्ट का उठाव किया जा रहा है। वहीं पटना नगर निगम द्वारा *शहर की सुंदरता को बढ़ाते हुए शहर के चौक चौराहों पर फाउंटेन का लगाया गया है। रंग बिरंगी रौशनी के साथ ही पानी के फव्वारे* आम जनों को आकर्षित कर रहे है। गर्मी के दौरान आम जनों को इन फुहारों से राहत भी हो रही है एवं वायु प्रदूषण के स्तर को काम करने में भी यह कारगर भूमिका निभा रहे हैं।

*इन स्थानों पर लगाया गया है फाउंटेन*

*1. विकास भवन*
*2. आशियाना दीघा मोड़*
*3. शेखपुरा मोड़*
*4. बोरिंग रोड चौहारा*
*5. एयरपोर्ट गोलंबर*
*6. सहदेव महतो मार्ग*
*7. बापू टावर*
*8. इको पार्क*
*9. अनिसाबाद गोलंबर*
*10. विवेकानंद मार्ग*
*11. मैकडोवल गोलंबर*
*12. बुद्ध मुर्ति*
*13. चिरैयाटांड पुल*
*14. कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड*
*15. जीपीओ गोलंबर*

*कंट्रोल रूम से प्रतिदिन लिया जाता है रिपोर्ट*

पटना नगर निगम द्वारा न सिर्फ फाउंटेन को बेहतर ढंग से चलाया जा रहा है बल्कि प्रतिदिन कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग भी की जाती है। गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थल पर प्रतिदिन फाउंटेन का संचालन एवं रखरखाव के लिए एजेंसी को कार्य दिया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!