किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज में एचपीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, 09 से 14 वर्ष की बालिकाओं को दिया गया पहला टिका

गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव की दिशा में स्वास्थ्य विभाग का अहम कदम

किशनगंज,27मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महिलाओं में होने वाले घातक लेकिन पूरी तरह से बचाव योग्य गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (Cervical Cancer) से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किशनगंज जिले में एचपीवी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज में एक विशेष टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया, जहां 09 से 14 वर्ष की चिन्हित बालिकाओं को पहला एचपीवी डोज दिया गया।

कैम्प का संचालन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (DIO) डॉ. देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. प्रीतम घोष, यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अहमद, यूएनडीपी के वीसीसीएम, एएनएम, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान जिले के प्राथमिक व उच्च विद्यालयों में चरणबद्ध रूप से संचालित किया जा रहा है, ताकि हर पात्र बालिका तक टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि दोनों डोज पूर्ण करने से सर्वाइकल कैंसर की संभावना लगभग समाप्त हो जाती है।

कैम्प में टीका लगवाने के बाद सभी बालिकाओं को 30 मिनट तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। सौभाग्यवश किसी में भी कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं पाई गई और सभी को सुरक्षित घर भेज दिया गया।

2200 वायल्स टीका उपलब्ध: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया जिले को एचपीवी वैक्सीन की कुल 2200 वायल्स उपलब्ध कराई गई हैं, जिन्हें चिन्हित लाभार्थियों को नि:शुल्क दिया जा रहा है।

निजी में महंगा, सरकारी में मुफ्त

डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. प्रीतम घोष ने बताया कि यह टीका निजी अस्पतालों में प्रति डोज 5000 रुपये तक में उपलब्ध है, जबकि राज्य सरकार इसे पूरी तरह नि:शुल्क सरकारी संस्थानों के माध्यम से प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि दो डोज का यह टीका 30 वर्ष की उम्र के बाद होने वाले गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से जीवनभर की सुरक्षा प्रदान करता है।

स्वास्थ्य और मुस्कान की सुरक्षा

डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा कि यह अभियान न केवल बालिकाओं के स्वास्थ्य को मजबूत करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षा की नींव रखेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बालिकाओं का समय पर टीकाकरण कराएं और इस अभियान को सफल बनाएं।

स्वास्थ्य विभाग, विद्यालय प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से किशनगंज में यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है, जो बालिकाओं के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button